मुरैना। भाजपा मंडल सबलगढ़ की एक महत्वपूर्ण बैठक सबलगढ़ नगर पालिका के चुनाव की तैयारियों को लेकर दौलत राम गुप्ता पूर्व न. पा. अध्यक्ष श्योपुर एवं प्रभारी नगरीय निकाय प्रबंध समिति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रुप से राजेंद्र शुक्ला, जिला मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, जिला मुरैना एवं प्रभारी भाजपा नगर मंडल सबलगढ़, अनूप सिंह भदोरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा मुरैना एवं प्रभारी नगरीय निकाय चुनाव सम्मिलित हुए एवं भाजपा के सबलगढ़ नगर पालिका के समस्त 18 वार्ड के प्रत्याशी, भाजपा सबलगढ़ मंडल के जेस्ट एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, जिसमें तय किया गया कि समस्त 18 वार्डों में सभी जेष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी प्रतिदिन भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसंपर्क करेंगे। तदुपरांत वार्ड नंबर 2 के भाजपा के पार्षद प्रत्याशी मोहन पचौरी के कार्यालय का उद्घाटन संपन्न हुआ।