डीसी आर एस वर्मा ने बाबा साहेब को फूल अर्पित कर दी श्रद्घांजलि
समाचार निर्देश सोमप्रकाश रोहतक : उपायुक्त आर एस वर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस घड़ी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का वह विचार अत्याधिक प्रासंगिक हो चला है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है। क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता है। उपायुक्त वर्मा ने आज अंबेडकर जयंती पर स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उपायुक्त वर्मा ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला करने के लिए डॉक्टर अंबेडकर के कथन अनुसार हमें समाज का सच्चा सेवक बनना होगा। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक नागरिक जिम्मेदारी के साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। लोकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने-अपने घर में रहकर बाबा साहेब के सिद्घांत और शिक्षाओं का स्मरण करें। उपायुक्त वर्मा ने कहा कि आज के पावन अवसर पर हम सबको मिलकर इस बीमारी से जूझ रहे प्रत्येक व्यक्ति विशेष तौर पर कोरोना योद्धाओं और कर्मवीरों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबके सामूहिक प्रयास बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।