समाचार निर्देश जुबेर खान नूहं मेवात – पुन्हाना उपमंडल के गांव लुहिंगाकला से मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी ना मिलने का मामला सामने आया है। मजदूरों ने बताया कि उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत काम करने पर उन्हें उनका मेहनताना नहीं दिया गया। जिसके कारण सभी मजदूर परेशान हैं। मजदूरों ने सरकार व जिला प्रशासन से अपनी मजदूरी की मांग की है। लुहिंगाकला गांव के साहुन, मुस्ताक, हारुन, नसरु, कासम, रहमानी, अरशद, असमीना, सद्दाम, उमरदीन, रहीम बक्श, रोजेखां सहित दर्जनभर से अधिक लोगों का आरोप है कि वह कई साल से मनरेगा के तहत काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी मजदूरी आज तक नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सरपंच ने उन्हें मजदूरी नहीं दी। जबकि सरपंच ने कहा है कि पार्टीबाजी के चलते उन पर ये झूठे और बेबुनियादी आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसा कोई मामला नहीं है। मजदूरों ने जिला प्रशासन व सरकार से महामारी संकट के समय मदद की मांग की है, ताकि उन्हें अपने परिवार का गुजारा करने में काई परेशानी ना हो सके।