समाचार निर्देश तैय्यब अली पुन्हाना – पुन्हाना से पूर्व विधायक रहीशा खान के साहबजादे सकीम खान के द्वारा गरीब दिहाड़ी मजदूर लोगों को 15दिनों से खाने के लिए सूखे राशन की खाद्द सामग्री वितरित की गई। सकीम खान ने कहा कि देेेश इस समय विषय परिस्थितियों के दौर से गुजर रहा है। इस समय गरीब लोगों की मदद करने का वक्त है। क्योंकि 3 मई तक देशवासियों को लॉक डाउन की परिस्थिति से गुजरना होगा। इस वैश्विक महामारी से जहां सारा विश्व जंग लड़ रहा है। वही मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा इससे प्रभावित है। लॉक डाउन के चलते उनका सारा काम धंधा ठप है। और व्यवस्था करने में भी असमर्थ हैं। आज इंसानियत का सबसे बड़ा फर्ज है। कि कोई भी भूखा ना रहे और यही सच्ची समाज सेवा और देश सेवा है। उक्त बातें पूर्व विधायक रहीशा खान के साहबजादे सकीम खान ने शोमवार को उपमंडल के दर्जनों गांव में गरीब परिवारों को सूखा राशन वितरित करते हुए कही इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी टीम द्वारा 15 दिनों से लगातार गरीब परिवारों को आटा दाल चीनी चावल बेसन तेल सहित अन्य सूखा राशन दिया गया है। ताकि वे इस आपदा की घड़ी में अपना पेट भर सकें सकीम खान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज जो लोग सामर्थ वान हैं। वह गरीब और जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आए वहीं उन्होंने अपील भी की सभी अपने घरों में रहे और सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने बताया कि अब तक मैं लोगों के नियमों का उल्लंघन किए बिना अब तक लगभग 700 गरीब मजदूर दिहाड़ी परिवार वालों को सुखा राशन वितरित किया जा चुका है। और आगे भी इसी तरह लोगों की सेवा करता रहूंगा।