समाचार निर्देश सोनीपत संजीव कौशिक – सिद्धपीठ श्री लक्ष्मी नारायण बालाजी मंदिर पुरानी महावीर कॉलोनी समिति के प्रधान सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 30 अप्रैल को समिति ने जरूरतमन्दों को 2100 भोजन पैकेट वितरित किए। समिति ने निम्न कॉलोंनियो में जाकर भोजन वितरण किया जिसमें खारी कुआं, खिजर के पास, सुगर मिल रोड, जटवाड़ा, गऊशाला, सुंदर सावरी, डेह बस्ती,बागड़ी मोहल्ला, लाल दरवाजा, शनि बस्ती, ज्ञान नगर, भीम नगर, सारंग रोड, बस अड्डा, कल्याण नगर, धानकान बस्ती, कुम्हार गेट, फ़ैज़ बाज़ार, मोहल्ला कलां, सिद्धार्थ कॉलोनी झुगी बस्ती,ओम नगर, नई महावीर कॉलोनी, पुरखास अड्डा शामिल है। भारद्वाज ने बताया कि समिति के सदस्यों द्वारा निवेदन किया जाता है कि लॉकडाउन का पालन करे और अपने घरो में ही रहे, मुँह पर मास्क लगाए, आपस मे 2 मीटर की दूरी बनाए रखे और प्रशासन के निर्देशो का पालन करे। समिति का आप सभी से निवेदन है कि यदि आपकी नजरो में कोई जरूरतमंद है तो हमे सूचना दे हम भोजन उनके निवास स्थान पर पहुचायेंगे। भारद्वाज ने बताया कि हमे भोजन वितरण में महासचिव राजकरण शर्मा, उपप्रधान विकास खत्री, संजीव बत्रा कोषाध्यक्ष, मेहरचंद मानिक, हरगोविंद गंभीर, राजेश भारद्वाज, अमित पाहुजा, राजू गंभीर, संजय डेम्बला, संदीप भारद्वाज, नंद छाबरा, रमेश संदुजा, सचिन ढींगरा, जतिन भारद्वाज, यनकुश राठौर, डॉ सतीश कुमार, विजय बब्बर, हरबिन्दु मण्डल, चिराग ढींगरा आदि का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।