सिद्धार्थ राव, समाचार निर्देश,बहादुरगढ़ – नगर परिषद सफाई के ऊपर करोड़ों खर्चा करने का दिखावा, लेकिन धरातल पर नहीं है सफाई कर्मचारियों के पास सफाई उपकरण यह बात वार्ड पार्षद मोनिका कपूर राठी ने कही। उन्होंने कहा कि महीने के करोड़ों सफाई में खर्चा दिखा कर भी सफाई कर्मचारियों को समय पर औजार नही दिए जा रहें। पार्षद मोनिका कपूर राठी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है कि अधिकारियों की जानकारी हमने यह मामला नहीं लाया बल्कि स्वयं कुछ दिन पहले यह मामला सभी अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था। लेकिन अभी तक सफाई कर्मचारियों को सफाई उपकरण ना मिलना, काम के प्रति लगातार की जा रही लापरवाही दर्शाती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद अध्यक्ष शीला राठी जानबूझकर उपकरण मंगवाने में देरी करती है ताकि इमरजेंसी में अनाप-शनाप रेट में उपकरण मंगवाए जा सके। उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में उपकरणों की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता हैं। फिर जल्दी खराब होते हैं लेकिन अपना रवैया नहीं सुधार रही अध्यक्ष ।