समाचार निर्देश सोमपाल सैनी ख़रखौदा : भीषण गर्मी एवं तपन के बीच वार्ड सँख्या 11 में 4 दिन से पानी सप्लाई ठप्प होने से नाराज ख़रखौदा वासियों ने जलआपूर्ति विभाग में जाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं बात को बढ़ती देख जल आपूर्ति विभाग के जेई रविन्द्र ने वार्ड वासियों को आश्वासन देते हुए शाम तक पानी छोड़े जाने की बात कही। वार्ड वासी सुनील ने बताया कि कई दिनों से पानी की सप्लाई ठप होने की वजह से वार्ड वासियों के सामने पीने के पानी तक कि समस्या आ खड़ी हुई थी। इसके अलावा रोजमर्रा के काम करने के लिए भी पानी की जरूरत थी जो पूरी नहीं हो पा रही थी जिसके चलते वार्ड वासियों में भारी रोष व्याप्त था। वार्ड वासी सुरेश फौजी, जोगेंद्र, सुनील, पवन, प्रेम मास्टर, आजाद, शेर सिंह, मनोज, हिमांशु एवं वार्ड 11 से पार्षद आजाद सिंह ने इस बारे कड़ी आपत्ति दर्ज की थी जिसे देखते हुए दोपहर बाद पानी सप्लाई में बाधा को समाप्त करते हुए पानी छोड़ दिया गया।