झज्जर रोड पर सेक्टर दो माेड़ के साथ लगते नाले की सफाई जेसीबी के माध्यम से करवाई गई। सोशल मीडिया पर मिली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी ने यह त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने तुरंत मौके पर अधिकारियों को भेजा तथा जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई करने के आदेश दिए। क्लीन एंड ग्रीन एसोसिएशन के सदस्य सोमबीर कादियान ने सेक्टर दो मोड़ के पास नालों के बदतर हालात का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि ये नाले बुरी तरह गंदगी से अटे पड़े हैं। इनकी काफी समय से सफाई नहीं हुए है। अगर नालों की हालात यहीं हुई तो मानसून में बरसात के दौरान शहर में जलभराव होना स्वभाविक है। नगर परिषद को चाहिए कि नालों की सफाई जल्द से जल्द करवाई जाए। जैसे ही इस नाले की सफाई को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने की सूचना नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला राठी को मिली तो उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर भेजकर नाले की सफाई करवा दी। शीला राठी ने लोगों से आह्वान किया है कि अगर उनके आसपास शहर में कहीं पर भी कोई समस्या है तो वे उन्हें तुरंत बताएं। जल्द से जल्द शहरवासियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए हैं कि लोगों की समस्या का तुरंत समाधान करें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।