- कृष्ण सरपंच भादड एवं गड़ी सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच बिजेंद्र सहित 46 लोगों ने किया रक्तदान
समाचार निर्देश कमाल हुसैन पानीपत – आज सुबह से ही जारी भारी बरसात भी रक्त वीरों का हौसला नहीं रोक पाई जन आवाज सोसाइटी द्वारा आयोजित 15 वा रक्तदान शिविर में ग्राम पंचायत भादर के सरपंच कृष्ण कुमार व गडी सिकंदरपुर के पूर्व सरपंच विजेंद्र एडवोकेट सहित 40 लोगों ने रक्तदान किया | जिनमें परमजीत सिंह ,नवीन सदाना, सनी महिपाल बैरागी शक्तिसिंह ,विकास ,बिजेंदर प्रजापत ,कुलदीप,संदीप ,सोनू ,राकेश, सुमित, वीरेंद्र, गौरीशंकरसिंह, इलम सिंग , सुरजीत ,रवि, महेंद्र ,नरेश , धीरज ,सतवीर ,राजपाल , प्रदीप ,उमेद सिंह, प्रदीप, सुरेंद्र, नरेश ,प्रदीप ,सनी ,जसवंत , हरिओम ,संजय , सुदामा, महेंद्र, अंकित,राजू ,प्रदीप ,अशोक , जितेंद्र , प्रदीप, दीपक , ललित, आशीष ,नरेंद्र ,पवन ने रक्तदान किया |
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में अपने अमूल्य योगदान एवं रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने पर कृष्ण सरपंच ग्राम पंचायत भादड एवं डी.पी ग्रोवर को रेड क्रॉस की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर रेड क्रॉस ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर पूजा सिंघल ने जन आवाज सोसाइटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह लगाए जा रहे हैं | रक्तदान शिविर के सफल आयोजन पर कहा कि आज इतनी भारी बरसात के बावजूद भी जन आवाज सोसायटी द्वारा सफल रक्तदान शिविर का आयोजन कर रेड क्रॉस और बीमार जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है | क्योंकि इस समय रेड क्रॉस ब्लड बैंक पूरी तरह से खाली है | ऐसे मौके पर सोसायटी द्वार प्रत्येक सप्ताह लगाए जा रहे रक्तदान शिविर से जरूरतमंद लोगों को काफी हद तक रक्त उपलब्ध करवाने में सहयोग मिल रहा है डीपी ग्रोवर ने कहा कि लॉकडाउन से ही प्रत्येक सप्ताह सोसाइटी द्वारा लगाया जा रहे रक्तदान कैंप से जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए हम लोग लगातार लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे हैं | ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके सोसायटी के प्रधान एवं पूर्व जिला पार्षद जोगिंदर स्वामी ने कहा कि हमारा प्रयास रहता है | कि रक्त की कमी में किसी की जान ना जाए थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों ,प्रसूता गर्भवती महिलाओं और दुर्घटना में घायल लोगों के लिए आसानी से फ्री रक्त उपलब्ध करवाने के लिए सोसायटी द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए हमें आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए | इस मौके पर रणजीत भोला, सोनू पंडित ,अमित कपूर , गग्गी, पोंटी स्वामी ,सरदार कवलजीत सिंह उपस्थित थे |