समाचार निर्देश ब्यूरो सोनीपत संजीव कौशिक – सांसद रमेश कौशिक ने कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महामारी के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, किंतु इसमें जन सहयोग भी अपेक्षित है। लोगों को जरूरी हिदायतों की ईमानदारी से अनुपालना करनी चाहिए। मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से लघु सचिवालय में सोमवार को अधिकारियों तथा चिकित्सकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद रमेश कौशिक कर रहे थे। सांसद ने जिला की पूर्ण स्थिति की गंभीरता से समीक्षा करते हुए उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि जीवन रक्षक संसाधनों से सुशोभित एक एंबुलेंस की व्यवस्था करवायें। उन्होंने कहा कि ऐसी दो एंबुलेंस जिला मेंं उपलब्ध हैं। इनकी संख्या कम से कम चार अवश्य होनी चाहिए। चौथी एंबुलेंस की व्यवस्था भी वे प्रशासन के सहयोग से करवायेंगे।
बैठक में विधायक मोहनलाल बड़ौली, अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, एसडीएम विश्राम मीणा, आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, जिला परिषद के सीईओ अमरदीप सिंह, गोहाना के एसडीएम प्रदीप कुमार, सोनीपत की एसडीएम शशि वसुंधरा, खरखौदा की एसडीएम डा. अनमोल, नगराधीश जितेंद्र जोशी, शुगर मील गोहाना के एमडी आशीष कुमार, शुगर मील सोनीपत के एमडी सुरेंद्र दून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र, हरियाणा रोडवेज सोनीपत डिपो के महाप्रबंधक राहुल जैन, डीएसपी डा. रविंद्र, बीपीएस मेडिकल कालेज खानपुर कलां के निदेशक डा. एपीएस बतरा, आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. संजीव जैन, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुषमा, जिला रैडक्रॉस सोसायटी की सचिव सरोजबाला, एक्सईएन भूपेंद्र सिंह आदि अधिकारीगणम मौजूद थे।