समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला

देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सोमवार को राजकीय आदर्श संस्कृति पाठशाला जख्खोपुर में पूरे हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।जहा गांव की मेघावी बीए सैकिंड ईयर की छात्रा दीपिका वशिष्ठ ने उपस्थितो के बीच स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया ।स्कूल के प्रांगण मे उपस्थितों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए प्रधानाचार्या बिमलेश कुमारी ने सभी को स्वतंत्रतादिवस की बधाई दी! इसके उपरान्त तिरंगें को सलामी के साथ शहीदों की शहादत को नमन किया और मौजूद के बीच शहीदों की शहादत पर प्रकाश डालने के साथ-साथ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और शहीदों को याद करते हुए बताया कि जिनके कारण आज हमें यह आजादी नसीब हुई, जब तक हम जिंदा रहेंगे, तब तक उनकी शहादत के सामने सिर झुकाते रहेंगे और हमें गर्व है कि हम ऐसे भारत के वासी है, जहां देश की रक्षा के लिए हमारी सेना का प्रत्येक जवान अपने प्राणों की आहुति देने के लिए सदैव तत्पर रहता है। वहा मौजूद लोगों व बच्चों ने देश के अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया।वही स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।ईस अवसर पर ग्राम पार्षद सहित स्कूल स्टाफ मे प्रधानाचार्य बिमलैश कुमारी,रेखा यादव, सिमा यादव, कीर्ति वर्मा, पुष्पा यादव, काजल,ओमप्रकाश, महावीर, सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे!