समाचार निर्देश, नई दिल्ली, 7जुलाई 2022, सूत्रों से पता चला कि बाईक रेसिंग के दौरान बहुत ही भयं कर एक्सीडेंट जिसमे बाईक की टायर फटने से दो भाग हो गया, बाईक की इतनी रफ़्तार थी की कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि टायर का फटना इस बात का बया करती हैं, की बाईक कितनी रफ्तार हाेगी, लोगो का कहना हैं कि अगर उस बाईक पर दो सवार होता तो क्या होता दोनो की जान जा सकती थी, मगर कुदरत का कुछ और मंजूर था, बाईक पर सिर्फ एक ही सवार मौजूद था इसी लिए इस भयंकर एक्सीडेंट में सिर्फ एक ही सख्श बाईक पर सवार था, लेकिन वो अपने आप को बचा नही पाए, और वोअपनी जान गवां बैठे l पुलिस प्रशासन भीं हमेशा लोगों को तेज रफ्तार न चलाने की हिदायत देता है और चालान भी काटते हैं फिर आजकल के बच्चे कहा मानने वाले हैं, इसी तेज रफ्तार के चक्कर में अपनी जान गवां बैठते हैं और मां बाप को परेशानी में डाल देते हैं।