समाचार निर्देश हरियाणा/चंडीगढ़ वासु के मेहता : मोरनी मे टिकरताल मे स्पोर्ट्स हब बनने के बाद अब हरियाणा पसंदीदा पर्यटन केंद्र के रूप में भी जान जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोरनी के टिक्कर ताल में विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियों जैसे पैरासेलिंग, पैरामोटर और जेट स्कूटर का उद्घाटन किया था। जिसके चलते अब भारी संख्या मे पर्यटक आने शुरू हो गए है। विकेंड पर रविवार को यहां पर सैलानियों ने हजारों की संख्या में मोरनी एडवेंचर टिक्कर ताल में पहुंचकर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाया। और सरकार द्वारा चलाई गई अन्य साहसिक गतिविधियों का सैलानियों ने आनंद लिया। आपको बता दें कि हरियाणा व अन्य स्थानों पर गर्मियों की छुट्टियां हो चुकी है। जिसके चलते सैलानी पहाड़ों में जाकर ठंडी हवा व शुद्ध वातावरण का आनंद उठा रहे हैं। सैलानी शुद्ध वातावरण ठंडी हवा का आनंद उठाने के लिए सैलानी मनाली शिमला आदि स्थानों को छोड़कर मोरनी की तरफ रुख ले रहे हैं। क्योंकि सैलानी मनाली में पैराग्लाइडिंग व पैरामोटर व अन्य गतिविधियों का आनंद उठाने पहुंचते थे परंतु मोरनी हरियाणा टूरिज्म द्वारा यहां माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा टिक्कर ताल में एयरो स्पोर्ट्स व वाटर स्पोर्ट्स जैसी अन्य गतिविधियों का शुभारंभ कर दिया गया है।आपको बता दे कि मोरनी हरियाणा का एक इकलौता हिल स्टेशन है। जहां लोग दूर-दूर से आकर मोरनी में चलाई जा रही अन्य गतिविधियों का आनंद उठाते हैं। परंतु मोरनी टिक्कर ताल में आने वाले सैलानियों को एसी रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध ना होने के चलते आने वाले सैलानियों में इस बारे रोष है। पटियाला से आए सैलानी अमनजीत कौर ,जस ,मनदीप कौर, लखविंदर कौर आदि ने बताया कि वहां पटियाला से आए हैं।और मोरनी के बारे में बहुत सुना था जिसके चलते वह यहां पर मोरनी पहाड़ियों की सैर करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा साइन बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। जिससे उन्हें टिक्कर ताल पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि मोरनी टिक्कर ताल में हरियाणा टूरिज्म द्वारा अच्छे प्रबंध किए गए हैं। परंतु हरियाणा टूरिज्म द्वारा यहां पर एसी रेस्टोरेंट की व्यवस्था ना होने से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि दोपहर को मौसम काफी गर्म रहता है। जिसके चलते यहां पर भीषण गर्मी का आभास होता है। और हरियाणा टूरिज्म द्वारा यहां पर एसी रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है।

जिसके चलते उन्हें इस बात का रोष है। जब सरकार द्वारा मोरनी टिक्कर ताल को टूरिस्ट हब बनाने के लिए अनेकों प्रयत्न किए जा रहे हैं उसके बाद भी हरियाणा टूरिज्म द्वारा आने वाले सैलानियों के लिए एसी रेस्टोरेंट की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए की वह आराम से लजीज खाने का आनंद ले सके सैलानियों द्वारा यह भी बताया गया कि यहां पर आज रुकने के लिए पहुंचे थे परंतु हरियाणा टूरिज्म के पास कम कमरों की व्यवस्था है जिसके चलते उन्हें आज यहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा टूरिज्म द्वारा यहां पर और कमरों की व्यवस्था होती तो वह भी रात को टिक्कर ताल की खूबसूरती का आनंद उठा सकते थे उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा टूरिज्म यहां पर अन्य गतिविधियां की सुविधाएं दे रहा है तो क्या सैलानियों के लिए एसी रेस्टोरेंट की व्यवस्था नहीं कर सकता यहां पर कुछ ही दिन पहले बियर कम बार का उद्घाटन किया है जिसमें एसी की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है परंतु फैमिली के साथ वहां बैठकर लजीज खाने का आनंद नहीं लिया जा सकता उन्होंने कहा कि हरियाणा टूरिज्म को इस बारे में जल्द ही एसी रेस्टोरेंट की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध करवानी होगी ताकि सैलानी आराम से लजीज खाने का आनंद ले सके पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नीरज कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि हरियाणा टूरिज्म में जल्द ही कमरों की व्यवस्था व एसी रेस्टोरेंट की व्यवस्था जल्दी कराई जाएगी ताकि सैलानियों में इस बात का रोष ना होजब इस बारे निगम के डीडीओ प्रभारी भारत भूषण व काउंटर इंचार्ज कश्मीरी सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे पास एक छोटा एसी रेस्टोरेंट है परंतु उसमें 8 या 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था है जिसके चलते हमें उस एसी रेस्टोरेंट का कम ही प्रयोग करना पड़ता है क्योंकि दूसरे सैलानी इस बात का विरोध करते हैं और रही बात यहां पर कमरों की तो टूरिज्म द्वारा यहां पर और कमरों की व्यवस्था जल्द ही कर दी जाएगी ताकि सैलानियों को आकर यहां पर ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध हो सके उन्होंने कहा कि जैसे सैलानी द्वारा कहा गया है कि यहां पर एसी रेस्टोरेंट की व्यवस्था नहीं है यह बात सही है और इस बारे में हम उच्च अधिकारियों को इस बारे में जरूर अवगत करवाएंगे और आने वाले सैलानियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए वह अनेकों कदम उठाएंगे।