नूह।मेवात । हरियाणा कौशल विकास निगम के तहत चल रहे कौशल केंद्र के बैच वेरिफ़िकेशन के। लीये जिला स्किल कॉर्डिनेटर नवीन नूह केंद्र पहुंचे। जो बच्चे केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे है जिला कॉर्डिनेटर नवीन ने सभी बच्चो के डॉक्यूमेंट्स के साथ मिलान किया। सभी बच्चे आधार कार्डस व मार्कशीट के आधार पर सही पाये गये । नवीन का कहना था की डाटा ऑपरेटर का कोर्स करनेवाले बच्चो को आसानी से नोकरी मिल जाती है। बच्चो को मेहनत व लगन से कोर्स करना चाहिए। हमारे मुख्यमंत्री मनोहर लाल चाहते है की हरियाणा का प्रत्येक युवा सूर्य स्कीम के तहत कोर्स करने के बाद रोजगार प्राप्त करे।
हरियाणा कौशल विकास निगम की सूर्या स्किम के तहत डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स की ट्रेनिंग निशुल्क करवाई जाती है कौशल विकास निगम की सभी स्कीम को धरातल लेवल पर सुचारू रूप से शुरू करने और जरूरतमन्दों को ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया करवाने के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर रमेश चंद्र बिडान के नेतृत्व में पुरजोर तरीके से स्किम को चलाया जा रहा है ,
माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा लागू की गई स्किम मुख्यमंत्री अंत्योदय योजना (जिसमें 1 लाख 80 हजार से कम वार्षीय आय वाले परिवार आते हैं) में आने वालों को इस स्कीम में पहल ढ़ी जा रही है ताकि उन्हें ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया करवाया जा सका। पूरे हरियाणा में बच्चो में कोर्स के प्रति उत्साह देखने को मिला। केंद्र में हरियाणा कौशल विकास निगम द्वारा डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स की ट्रेनिंग के साथ साथ स्किल कम्युनिकेशन भी सिखाई जाती है जो बच्चो को प्रतिभा को निखरती है हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार के अवसर में वृद्धि करने का निरंतर प्रयास किया जाता है। जिसके लिए हरियाणा सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है।