मैंने कितनी मेहनत की और अगर आप से शुरू करते हो तो आप बुरा मान जाओगे सबसे पहले तो मैं मैगजीन के ऑनर को मैं धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने मुझे एक मौका दिया कि मैं अपनी आर्टिकल शेयर कर सकूं और जो लोग अभी मुझे पढ़ रहे हैं। उन को मेरा नमस्कार और मेरा नाम मीनाक्षी दास से मेरा जन्म बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में हुआ था। मुझे अपने जन्मभूमि से बहुत प्यार है मैं कभी भी बताते हुए शर्म महसूस नहीं करती कि मेरा जन्म भूमि बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में है। अगर मैं अपने परिवार की बात करूं तो मेरे मम्मी पापा भाई और मैं हूं और मेरे सबसे प्यारे रिलेटिव्स में मेरी बुआ थी जो मुझे बहुत मानती थी। आज वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनका बहुत बड़ा हाथ है। मुझे पढ़ाने में हाथों मेरे सर पर पापा का भी है उन्होंने भी मुझे काफी पढ़ाई में सपोर्ट किया है मेरी एजुकेशन एमएससी बायो टेक्नोलॉजी से किया है मैंने टेंथ और ट्वेल्थ मैंने होली मिशन स्कूल से किया है। बाकी की पढ़ाई मैंने राजस्थान बनस्थली यूनिवर्सिटी से किया था। मैंने जोकि गर्ल्स कॉलेज है और उसकी आगे की स्टडी मैंने नोएडा से किया रैप्चर बायोटेक से यह तो मेरी पढ़ाई की बातें थी अब आते हैं मॉडलिंग इंडस्ट्री और एक्टिंग इंडस्ट्री में यह तो सच है। कि कंपटीशन बहुत है स्ट्रगल भी बहुत है और रुपए भी इंपॉर्टेंट है इस इंडस्ट्री में आपको उसी भीर में से आगे बढ़ना है। मुश्किल तो बहुत आएगी लेकिन आपको हार नहीं मानना है। मैंने भी बहुत स्ट्रगल किया है और अभी भी करती हूँ। मैंने अपना कैरियर मॉडलिंग इंडस्ट्री से स्टार्ट किया था। जैसे कि मैंने फोटो शॉप से स्टार्ट किया था। मॉडलिंग के लिए और मैंने एक फैशन शो भी ज्वाइन किया था फोटोशूट की बात करो तो मैं जैसे अमेजॉन हो गया फ्लिपकार्ट शॉपक्लूज स्नैपडील एबीकस्टम्स इन सब का मैंने फोटो शूट किया था फोटोशूट में जैसे कुर्ती हुए हैंडबैग सूट वन पीस लेडीज पेंट इस तरह के मैंने सूट किए हैं। मेरा पहला शो फैशन शो था वह नोएडा फिल्म सिटी में था जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट उपेन पटेल जी थे उसके बाद मैंने मैगजीन शूट किए इनसाइट पेज के लिए और मुझे चांस दिया एसआरसी इंटरटेनमेंट कंपनी ने जो कि दिल्ली में है। फिर मैंने कैलेंडर शूट किया और मुझे चांस के स्टार कंपनी ने दिया या कंपनी भी दिल्लीदिल्ली एनसीआर में है। उसके बाद मैंने कोलोरेशन सूट बहुत सारे किए हैं मॉडलिंग इंडस्ट्री में जैसे मैंने द पिक्स स्टूडियो कंपनी का कोलैबोरेशन शूट किए हैं या कंपनी भी दिल्ली में है अभी मैंने डिजायर न्यूज़ मैं अपना आर्टिकल दिया था वह भी अभी इसी महीने में मई 2022 पब्लिश्ड हुई है स्ट्रगल की बात करूं तो वह बहुत है आपको विभिन्न विभिन्न प्रकार के लोगों से मुलाकात होगी कुछ अच्छे होंगे कुछ बुरे भी होंगे आपको अपनी मंजिल तय करनी होती है लॉकडाउन के बाद मैं मुंबई आ गई और मुंबई में भी मैंने अपना एक्टिंग कैरियर स्टार्ट किया अभी मैंने एक वेब सीरीज की है जिसकानाम बब्बर शेर है वह भी रिलीज नहीं हुई है। उसे रिलीज होने में अभी वक्त है हालांकि मेरा जो रोल है। वह 1 मिनट का ही है फिर भी मैं किसी काम को छोटा और बड़ा नहीं समझती आर्टिस के लिए कोई भी काम छोटा और बड़ा नहीं होता है मैं अपनी ऑपिनियन आप लोगों को बताना चाहूंगी अगर आप सोचते हो कि आपको इंडस्ट्री में आने के बाद आपको कोई बड़ा लीड रोल मिल जाए तो वह मुश्किल है नए लोगों के लिए क्योंकि उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती होती है। मैं आप लोगों को यही बताना चाहूंगी अगर आपको छोटा कैरेक्टर भी मिल रहा है। तो आप उसको कीजिए क्योंकि आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है कैसे आप कैमरा को फेस कर पा रहे हो कैसे अधीर को फेस कर रहे हो इस सब कुछ सीखने को मिलता है डायलॉग कैसे बोले जाते हैं। एक्सप्रेशन मायने रखता है यह सब कुछ मैंने स्टार्टिंग एक्टिंग करियर की यूट्यूब से किया था आप अगर यूट्यूब में जाकर सर्च करोगे धोखेबाज डायल नाइन हंड्रेड तो उसमें मेरा एक छोटा कैरेक्टर है सीमा का वह मेरा पहला एक्टिंग से रिलेटेड काम था दूसरी बार मैंने यीशु सीरियल में वनडे करैक्टर का काम किया था यीशु सीरियल एंड टीवी चैनल से आता था उसके बाद मैं नहीं अभी वेब सीरीज में काम किया है वेब सीरीज का नाम है बब्बर शेर उसमें भी जो मेरा कैरेक्टर है। मर्डर का सीन है छोटा ही कैरेक्टर है लेकिन मैंने उसको प्ले किया है और मैं डबिंग भी करती हूं मेरा मानना यह है। कि कोई भी काम छोटा नहीं होता हम जितना एक्टिव रहेंगे इस इंडस्ट्री में हमारे लिए उतना ही अच्छा है अभी मैंने हाल फिलहाल एक फैशन मेकअप शो किया है जो कि मुंबई में वसई जगह में हुआ था मैंने मैंने उसमें पार्टिसिपेट लिया था। इसी महीने मई 2022 में सो हुआ था कंपनी का नाम था लिफ्ट अकैडमी स्कूल ऑफ हेयर एंड मेकअप मैं आपको इसलिए यह सब बता रही हूं की शुरुआत आप छोटे कामों से ही करें तो अच्छा है क्योंकि आपको छोटी-छोटी चीजें सीखने को मिलती है मैं मानती हूं अगर आप ऑडिशन देने जाते हैं तो लंबी लाइन होती है। मुंबई में सुबह से शाम हो जाती है लेकिन नंबर आ भी सकता है और नहीं भी मुंबई जैसे जगह में रहने के लिए आपको कुछ ना कुछ काम करना पड़ता है चाहे आप जॉब करो यह फैमिली आपको सपोर्ट करें तभी जाकर आप ऑडिशन को फेस कर सकते हो वरना मुंबई में रहना मुश्किल हो जाता है। बिना पैसों के इसलिए मुझे छोटा भी कैरेक्टर मिलता है तो मैं करलेती हूं हां मुझे भी लोग बहुत कुछ बोलते हैं। कि ज्यादा देर का तुम्हारा सीन नहीं था लेकिन मैं अगर सबकी सुनी तो मैं मुंबई में नहीं रह पाऊंगी मैटर यह नहीं करता कि मेरा डायलॉग दो लाइन का है या चार लाइन का है मैटर यह करता है। कि मैं बोल पा रही हूँ। या नहीं और मेरा खर्चा मुंबई में मेरे दोस्त या रिलेटिव पूरा नहीं करेंगे और अगर आपको कुछ बड़ा करना हो इंडस्ट्री में तो उसके लिए आपकी फैमिली के पास बहुत सारे पैसे होने चाहिए मिडल क्लास फैमिली के लिए पॉसिबल नहीं होता है। आज मैं जो भी कर रही हूं अपने बदौलत कर रही हूं मुझे पढ़ाई में सपोर्ट अपने घरवालों से मिलालेकिन इंडस्ट्री लाइन में मुझे अपने घर वालों से सपोर्ट नहीं मिला हां मेरा भाई बोलता है दीदी मैं आपके साथ हूं तो मुझे खुशी होती है मैंने तो बहुत कुछ बोल दिया अभी तक और मैं एक लाइन और बोलना चाहूंगी इंडस्ट्री में सोच समझकर कदम उठाना चाहिए और पेशेंस समय इन सब का भी ध्यान रखना चाहिए धन्यवाद आपकी आर्टिस्ट मीनाक्षी जय हिंद जय भारत।