समाचार निर्देश नई दिल्ली – भाजपा नेत्री शैली सेठी द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली अनेको नर्स को सम्मानित किया गया |शैली सेठी ने बताया की अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्सिंग पेशेवर की शुरुआत करने वाली प्रख्यात ‘फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल’ के जन्म दिवस 12 मई पर 1947 से फ्लोरेंस नाइटिंगल की जयंती के रूप में मनाते हैं | उन्‍होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, बीमारों और दुखियों की सेवा में समर्पित किया। इसके साथ ही उन्‍होंने नर्सिंग के काम को समाज में सम्‍मानजनक स्‍थान दिलवाया।कोरोना काल में डॉक्टर्स और नर्स इन दोनों का योगदान किसी से छिपा नहीं है | कोविड योद्धा कहलाने वाली नर्स असल जिंदगी में भी किसी योद्धा से कम नहीं हैं |अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज डे मनाने का मकसद नर्सों के योगदान और सम्मान को उजागर करना है | नर्सिंग को सबसे बड़े स्वास्थ्य पेशे के रूप में माना जाता है। शारीरिक, मानसिक और सामाजिक जैसे सभी पहलुओं के माध्यम से रोगी की देखभाल करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित और अनुभवी होना जरूरी है। आज कोरोना महामारी के समय में नर्सस भी अपनी भूमिका को तत्परता से निभा रही है और रोगियों की अच्छी तरह देखभाल करके दुनिया में एक मुकाम हासिल कर रही है और आज इस कोविड महामारी के समय में डॉक्टरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दे रही है। इस अवसर पर महिला प्रशिक्षण संस्थान के तत्वधान में सभी को सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित किया गया | सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हेड ड़ा• अर्चना कुमारी ,ANM नीलाम वर्मा , सरिता ,पिंकी, नित्तया प्रिया,अंजली ,मीना ,सीमा ,लक्ष्मी रानी, कविता ,रितु सिंह ,मनोज आदि शामिल थे |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.