नेहरू युवा केंद्र, जिला दक्षिण-पश्चिम दिल्ली ने 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य जन जन में मानवता के लिए योग को बढ़ावा देना रखा गया था। जिला प्रशासन दक्षिण पश्चिम दिल्ली,जिला युवा अधिकारी अंजली चौधरी ,नेताजी सुभास यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी, NSS सेल के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ प्रवीण सरोहा, NSS के क्षेत्रीय निदेशक कार्यालय एवं सम्पूर्ण युवाओ के सहयोग एव खंड स्तरीय योगा का कार्यक्रम भगिनी निवेदिता कॉलेज मे प्राचार्य प्रो राज भारद्वाज एवं डॉ ममता सहरावत, सह-प्राध्यापक से यह कार्यक्रम निर्धारित किया गया एवं सफलतापूर्वक इसका आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर आचार्य स्वाती झा के निरीक्षण में करीब 400 भागीदारों ने योग किया एवं योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के  लिए भी प्रण लिया । योग केवल शारीरिक बल ही नही बल्कि मानसिक एवं आध्यात्मिक बल भी प्रदान करता है एवं युवाओ के सशक्तिकरण में एक अहम हिस्सा निभा सकता है । योग से सिर्फ बीमारियाँ ही नहीं दूर होती बल्कि यह मानसिक तनाव को कम कर मनुष्य में प्रतिदिन एक नई ऊर्जा भरने का भी काम करता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर योग दिवस को पहुंचाया और विश्व भर में जन जन अब योग को अपना ही नहीं रहा बल्कि प्रशिक्षण लेने भारत में आ रहा है। यह कार्यक्रम 20 जून को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिन 20 जून एवं 21 जून 2022 रखा गया था । इसे कार्यक्रम में बाल नारी युवा मॉडल ने भी सहयोग किया । 21 जून 2022 को यह कार्यक्रम वेगास माल ,द्वारका मे पुलिस उपायुक्त दफ्तर और भगिनी निवेदिता कॉलेज के सहयोग से आयोजित किया गया था । मुख्य अतिथि  के रूप में माननीय पुलिस उपायुक्त श्री हर्षवर्धन एवं निगम पार्षद माननीय सुमन डागर उपस्थित थे ।कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए श्री सुरेन्द्र बोकन जी उपस्थित थे । साथ ही कार्यक्रम में 1000 से अधिक युवाओ और सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूरज उपाध्याय ,हरगोविंद आर्य ,प्रिंसि, नेहा ,विकास,धीरज ,गौरव ,प्रभात ,आरिफ़ ,मखदूम आलम उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.