• अशोक पडियार का किया साफा व माल्यार्पण करके स्वागत,
  • आदिवासी भील समाज में बेटा बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाना ही लक्ष्य-अशोक पढियार 

समाचार निर्देश ब्यूरो  सरदार कर्मपालसिंह सवाली जालोर – आज भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‌‌स्वगीय नरसिंग पढियार के सुपुत्र अशोक पढियार ने कहा आज आदिवासी भील समाज की बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने का ही लक्ष्य उन्होंने कहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी कांग्रेस ने आदिवासी भील समाज को उच्च शिक्षा से वंचित ही रखा उन्होंने कहा बाबासाहेब ने कहा  था। उच्च शिक्षा जन्म सिद्ध अधिकार है सभी का उसके जरिए ही आदिवासी समाज जागरूक हो गए अपने हकों के लिए सदियों से अत्याचार हो रहे आदिवासियों को न्याय दिलाकर उनको बनते अधिकार के लिए आवाज उठाना ही लक्ष्य है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा उन्होंने 8 वर्ष में ही भारत का नाम पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है। जिससे आदिवासी समाज को भी बनते अधिकारों को मजबूत बनाया है। आज जालौर क्षेत्र में समाज बंधुओं के कहने पर युवा आदिवासी नेता अशोक पढियार जहां पहुंचकर छात्रावास में समाज बंधुओं बेटियों को उच्च शिक्षा मजबूत बनाने के लिए चर्चा करते हुए विचार प्रकट किए हैं। उन्होंने कहा आज कृषि विज्ञान के साथ-साथ शिक्षा का ग्राफ बढ़ाना जरूरी जिसके जरिए आदिवासी समाज आगे बढ़ेगा। जालोर में भील समाज छात्रावास में समाज के लोगों ने साफा  माला पहनाकर स्वागत किया। इनके पिता स्वर्गीय नरसिंग पडियार जिसने पूरा जीवन आदिवासियों को हक को न्याय दिलाने के लिए संघर्षशील रहे आज उनके सुपुत्र उनकी प्रेरणा से अपने आदिवासी भाइयों बहनों को उच्च शिक्षा का प्रयास और आदिवासियों को न्याय दिलाने के इस मानवता की सेवा के लिए समाज सेवा के क्षेत्र में एक आंदोलन के रूप में अशोक पडियार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।इस मौके पर भील महासभा के जिला अध्यक्ष मनोहर  राणा, नरेश राणा, बिजाराम राणा, भोमाराम राणा तथा समाज के युवा छात्र मौजूद थे इस दौरान साथ में जेठाराम राणा, मेवाराम राणा, कस्तूरा राम  सेवाड़ा, रवा राम  राणा, भेरा राम सुथार आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.