नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – प्राप्त समाचारों के अनुसार तथा हाल ही में इंडिया टुडे के सर्वे के अनुसार सुनने में आ रहा है कि यदि इस समय लोकसभा का चुनाव कराया जाय तो भाजपा फिर से भारी बहुमत से सत्ता में आ सकती है और बहुत सी पार्टियों का सफाया होने के साथ जमानतें जब्त होने के आसार दिखाई दे रहा है । योगी आदित्यनाथ के कार्यो की चतुर्दिक तारीफ की जा रही है ।सभी धर्मो के लोग उनके कार्यो के मुरीद बन रहे हैं।सभी राज्यों की जनता अपने राज्यों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे की कामना कर रही है।इतना ही नहीं इनके कार्यो की चर्चाएं जोरों पर है। दूसरे देश के लोग इन्हें अपने देश में आमंत्रित करने से नहीं चुक रहे है । दूसरी ओर आर एस एस भी इन्हे दिल से अगला प्रधानमंत्री बनाने की अपनी योजना बनाकर कार्य करना शुरू कर दी है।एक कहावत है कि एक तो भीम दूसरे हाथ में गंदा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।।एक अनुमान और संकेत से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषणों में योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ भी इन्हे ही अपना उत्तराधिकारी बनाने का संकेत होना कहा जाय तो अतिशयोक्ति न होगी ।वैसे योगी आदित्यनाथ की छबि जितनी साफ सुथरी देखी जा रही है।शायद ही किसी नेता की है ।ये एक संन्त है ।और देश समाज सेवा और हिन्दूत्व के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है । इनके पूजा पाठ भी मानकल्याणार्थ समर्पित है ।मूक जानवरों के प्रति इनका अटूट प्रेम है ।इनकी कार्यक्षमता, कार्य करने के तौर तरीके व्यवहार कुशलता बिना भेद भाव के लोगों से जनसम्पर्क करना और इनकी लोकप्रियता ही इन्हे देश का अमला प्रधानमंत्री बनाने में
- अपना एक बिशेष महत्व है
एक अन्य समाचार के अनुसार योगी आदित्यनाथ को लगभग 95%जनता देश का अगला प्रधानमंत्री बनाना चाह रही है ।सुना जा रहा है कि 2024 लोक-सभा का चुनाव भाजपा अगले प्रधानमंत्री का मुखड़ा योगी आदित्यनाथ का पेश कर इनके बैनर तले चुनाव लडने की तैयारी कर चुनाव योजनाओं पर कार्य करना शुरु कर दिया है। योगी जी को अगला प्रधानमंत्री बनने की साधु संतों और जनता की भविष्यवाणियां भी जोरो पर ।है ।