समाचार निर्देश नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – इस समय तेरह से अधिकांश राज्यों में अग्निपथ के विरोध में ज़बरदस्त विरोध प्रर्दशन तोड़ फोड़ ट्रेनो ,बसों , सरकारी आफिसों प्राइवेट व्हीकलों को फूंकना और पत्थरवाजी करना सरकारी एवं आम जनता के साथ गलत पेश आना जोरों पर दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि इस आंदोलन में नाबालिग बच्चों और जो अग्निपथ योजना के उम्मीदवार के लायक नहीं है उन्हें 100/से500/देकर आंदोलन किये और कराये जा रहे हैं।इस आंदोलन से देश की अरबों की सम्पत्ति बर्बाद हो रही है अभी कितना और होगी यह अंदाजा लगाना मुश्किल है ।यह आन्दोल षड़यंत्र की सोची समझी साज़िश कहीं जाय तो अतिशयोक्ति न होगी ।कोरोना और दैवी आपदा से देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है। दूसरी ओर रुस और यूक्रेन यूध्द से मंहगाई दिनों दिन सुरसा की मूंह की भांति बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में कांग्रेस भी हवन में घी डालकर आग को बढ़ाने के सदृश्य कार्य करने से नहीं चुक रही है। इस पार्टी व्दारा इडी की कार्यवाही को दबाने के लिए आंदोलन प्रर्दशन और तोड़ फोड़ तथा अन्य तरह से अग्निपथ के आंदोलनकारियों का सहयोग कर देश की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने के सहभागी बन रहे हैं ।इधर विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।कब विश्व युद्ध छिड़ जाय कहना मुश्किल है। ऐसे में देश की एकता की जरूरत है ।यदि हमारे अंदर सच्चाई है तो हम इडी के प्रश्नो का सही ज़बाब देकर जनता के दिलों को जीतेऔर आने वाले समय सत्यता का हकदार बंने। देश की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाना सबका नुकसान है। सरकरें आती जाती है लेकिन देश मजबूत है जनता मजबूत है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.