• विरोध के बीच केंद्र का अहम फैंसला

समाचार निर्देश एस डी सेठी – अग्निपथ स्कीम का देशभर में विरोध हो रहा है। युवा स्कीम के खिलाफ सडकों, रेल, मैट्रो मार्ग तक उतर आये हैं। देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अब रक्षा मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को लेकर बडा एऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने अपने मंत्रालय के तहत होने वाली भर्तियों में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इस बावत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी के बाद जरूरी संशौधन किये जाएगें। इसके बाद फैंसला लागू हो जाएगा। इसी कडी में गृह मंत्रालय ने भी अग्निवीरों को सीएपीएफ – असम राइफल्स में 10 %आरक्षण. की जानकारी दी गई है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अग्निवीरों को इंडियन कोस्ट गार्ड और डिफेंस सिविलियन पोस्ट के साथ डिफेंस पब्लिक सैक्टर अंडर टकिंग कीकी 16 कंपनियों में भी नियुक्तियों में आरक्षण दिया जाएगा। रक्षा मंत्री के मुताबिक पब्लिक अंडर टकिंग सेसे भी अग्निवीरों से भी अग्निवीरों के लिए 10 %आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए जरुरी संशोधन करने को कहागया है। इसके अलावा अग्निवीरों के पहले बैच को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। इसके बाद अग्निवीरों के लिए अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी। बता दें कि अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर के युवा सडको पर है। बिहार, बंगाल, तेलंगाना तक लगातार आगजनी की वारदातें जारी हैं। प्रदर्शनकारियों ने मसौढी में रेलवे स्टेशन फूंक दिया। तो वहीं जौनपुर रोडवेज की बस में आग लगा दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.