लाडवा मानव गर्ग : लाडवा अनाजमंडी में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसकी अगुवाई लाडवा एसडीएम विनेश कुमार ने की। योग दिवस के दौरान योगाचार्य कमल किशोर ने ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन व गर्दन के हाथों के सूक्ष्म अभ्यास करवाएं और सभी को आसनों के लाभ व उनके फायदे बताए गए। इसके साथ-साथ शहर के अन्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे। लाडवा शहर के सभी स्कूलों के पीटीआई, डीपी, बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट के बच्च,े आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर्स, तहसीलदार , पटवारी, कानूगो और कर्मचारियों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेकर योगा किया। वहींकार्यक्रम में लोटस फिटनेस प्वाइंट के बच्चों ने अपनी सुंदर योग की प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध किया। इतना ही नहीं भारतीय योग संस्थान से नरेश व संदीप गर्ग ने भी प्राणायाम का अभ्यास करवाया। इसके साथ योगा वालंटियर संस्कृति ने व भूमि ने योग का डेमो दिया। मौके पर डा. गणेश दत्त, मेघराज सैनी, बालकृष्ण मल्हौत्रा, कमल किशोर, डा. महेन्द्र, निरंजन, करणजीत, हरनीत, पलक, अश्वनी, केसर, प्रीत आदि मौजूद थे।