नई दिल्ली समाचार निर्देश – बाहरी उत्तरी जिला डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव की कमांड में साइबर-सेल और दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सौजन्य से आज अम्बेडकर ऑडिटोरियम (शाहाबाद-कैंपस) में “साइबर जागरूकता दिवस ” का संयोजित तरीके से हुआ आयोजन । बता दे, इस “साइबर-अपराध-मुक्त” जागरूकता कार्यक्रम दौरान साढे तीन से ज्यादा छात्रों व शिक्षकों ने लिया भाग । जिन्हें साइबर अपराधों को मौजूदा ट्रेंड,उनसे बचने के उपायों हेल्पलाइन नंबर (1930 ) तथा साइबर-पोर्टल cybercrime.gov.in के इस्तेमाल के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया । मीडिया समक्ष बोलते हुए बाहरी उतरी एडिशनल डीसीपी राजा बंन्थिया ने कहा, बढ़ते साइबरक्राइम पर रोकथाम लगाने हेतु हमारा साइबर सेल शिद्दत से काम करने पर जुटा है इस बेलगाम होते हुए साइबर-क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सबसे पहले हमारे लिए जनता को जागरूक करना बेहद लाजमी है । बाहरी उतरी साइबर-सेल प्रभारी रमन कुमार अनुसार हम चाहते हैं,हमारे इलाके के लोग पूरी तरह से साइबर-क्राइम से सचेत रहकर अपने साथ होने वाले साइबर अपराध प्रति सतर्कता बरतते हुए अपना खुद का बचाव करके स्वंय को सुरक्षित रखे । बाहरी उत्तरी साइबर-सेल की सबसे पहली प्राथमिकता यही रहेगी कि आने वाले दिनों में किसी ना किसी माध्यम के जरिए लोगों को साइबर-अपराध से जितना ज्यादा हो सके जागरूक किया जा सके । साइबर क्राइम पर लगाम लगाने पर पूर्णता रूप से सफलता तभी मिल पाएगी जब जनता खुद साइबर-अपराध प्रति जितनी ज्यादा सचेत रहेगी तभी उतना ज्यादा ही साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में हमें कामयाबी मिल पाएगी । मेरा यह मानना है साइबर अपराध मामले लगाम लगाने के लिए पुलिस से ज्यादा लोगो का खुद जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है । आप लोग किसी किसी तरह के अनावश्यक लालच में ना आएं, कहीं ऐसा ना हो चंद मिनटों में ही आपकी खून पसीने की गाढ़ी कमाई पर पानी फिर जाए और बैंक खातों से सारे पैसे का पूरा सफाया हो जाए,सबसे पहले खुद सचेत रहकर अपने आप को (साइबर-अपराध-मुक्त) बनाएं ।