समाचार निर्देश होडल मधुसूदन : प्रदेश सरकार द्वारा खंड की 34 ग्राम पंचायतों का गठन होने के बाद सभी ग्राम पंचायतों को मच्छरोंं से छुटकारा दिलाने के लिए फागिंग मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी। चुनावों से पहले उक्त मशीनें ग्राम सचिवों की देखरेख में कार्यालय में रखी हुई हैं। अगर कोई भी ग्रामीण फोगिंग कराना चाहता है तो वह कार्यालय पहुंचकर ग्राम सचिव से सम्पर्क कर फोगिंग के लिए आवेदन कर सकता है। इससे पहले ग्रामीणों को मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सुविधा मुहैया नहंी थी। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पडता था। प्रदेश में पहली बार सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना की ग्रामीणों ने सराहना की है। प्रदेश सरकार द्वारा होडल खंड की 34 ग्राम पंचायतों के लिए पिछले साल ही खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में मशीनें भेजी जा चुकी थी लेकिन पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के कारण उक्त मशीनों का वितरण नहीं हो सका था। फिलहाल इन फागिंग मशीनों की देखरेख एवं गांव में मच्छर मार दवाई छिडक़ाव की जिम्मेदारियां ग्राम सचिवों को सौंपी गई है। अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने और नई पंचायतों का गठन होने के बाद इन मशीनों को पंचायतों के हवाले कर दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा मच्छरों का प्रकोप का सामना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहना पडता है। अधिकांश गावों में नालियों और जोहडों की सफाई के अभाव में मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। खासकर बरसात के दिनोंं में ग्रामीणों को इस समस्या से भारी परेशानियों का सामना करना पडता है। ग्रामीण बार बार विभागीय अधिकारियों के पास फोगिंग कराने की शिकायतें लेकर पहुंचते थे लेकिन सरकार के पास भी इस प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी।