समाचार निर्देश एस डी सेठी – खासतौर पर ग्रामीण इलाकों पर मेहरबान सरकार ने रेल यात्रियों को अब रेल टिकट बुक करने में और सरल बनाने के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने देशभर में 45000 डाकघरों में टिकट बुकिंग की व्यवस्था की है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव ने इसकी घोषणा की। रेल मंत्री ने बताया कि अब रेल टिकट लेने में परेशानी नहीं होगी। इसके लिए रेलवे ने अब 45 हजार डाकघरों में टिकटिंग की व्यस्था की है। खजुराहो-दिल्ली के बीच वंदेमातरम ट्रेन पर अपडेट देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम अगस्त तक पूरा हो जाएगा। तब तक वंदे भारत ट्रेन भी चलने लगेगी। उन्होंने कहा कि दूरदराज गांवों में रेल रिजर्वेशन कराने में लोगों भटकना ना पडे। इन डाकघरों में रेल आरक्षण बुकिंग का काम डाक घर के प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। लोगों को बताया जाये कि रेल यात्रियों को डाकघरों मे रेल टिकट आरक्षित करवा सकते हैं। मंत्री ने कहा कि यात्रियों से शिकायत मिली थी कि घंटो लाईन में खडा रहकर टिकट बुकिंग क्राई जाती है। कई बार लंबी लाईन की वजह से ट्रेन तक छूट जाती है।