- कार डिवाईडर से टकराकर पलटी, भर्ती
समाचार निर्देश एस डी सेठी – भारत की अग्रणी दूध, दही, मक्खन डेयरी अमूल ब्रांड के प्रबंध निदेशक आरएस सोढी कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए है। बीती रात गुजरात के आणंद शहर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस सडक दुर्घटना में कार चालक समेत सोढी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया। फिलहाल उनका इलाज कर रहे डाक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। हादसे के तत्काल बाद वहां के स्थानीय लोगों ने कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ज्ञात हो कि गुजरात कोआपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड जिसका मुख्यालय आणंद शहर में है। सोढी साल 2010 से इसके मैनेजिंग डायरेक्टर के बतौर कार्यरत हैं।