समाचार निर्देश, पिहोवा मनीष मेहता :- अर्बन एरिया पिहोवा स्थित गांव मोरथली में डीटीपी द्वारा पांच एकड़ में बनी अवैध कॉलोनी की मिट्टी की कच्ची सड़कों को शुरुवाती चरण में ही दो जेसीबी की मदद से हटाया गया।डीटीपी सतीश पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लखवंत सिंह व मान सिंह पुत्रान चरण सिंह निवासीगण मोरथली द्वारा अवैध कॉलोनी बनाने का मामला उनके संज्ञान में आया था । विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए, लेकिन भूस्वामी द्वारा नोटिस का जबाब नही दिया और ना ही कॉलोनी की अनुमति के लिए आवेदन किया। विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी में बने निर्माण को पुलिस की सहायता से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार पिहोवा भारती की मौजूदगी में बीते 19 मई को सायंकाल जेसीबी की सहायता से हटवाया गया। इस मौके पर पुलिस फोर्स सदर थाना पिहोवा व स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।