- पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी बोले-भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीयत से जनहित का भला कर रहीसमाचार निर्देश ब्यूरो सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ।
समाचार निर्देश सिद्धार्थ राव, बहादुरगढ– आगामी नगर परिषद चुनावो में भाजपा के प्रत्याशी को प्रचंड जीत हांसिल करेगी। यह बात पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने कही। पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने कहा कि भाजपा बहादुरगढ के सभी वार्डो में अपने प्रत्याशी उतार रही है, वही कार्यकर्ताओ को मेहनत करने वाले निष्ठावान उम्मीदवारों की मदद करने की बात कही। कर्मवीर राठी ने जनता से अपील करते हुए चुनाव में ईमानदार, निष्ठावान और लोगो का भला करने वाले भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने का काम करे। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीयत से जनहित का भला कर रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता कर्मवीर राठी ने कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का फायदा पंक्ति के आखिरी आदमी तक पहुंच रहा है। आज केन्द्र की जनकल्याणकारी नीतियों व भाजपा के कार्यकर्ताओं की समर्पित सेवा ने जनता का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व Hide quoted textहरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक नरेश कौशिक के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार आये दिन बढ़ रहा है और संगठन भी मजबूत हो रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेश तंवर, जगबीर रुहिल, नारायण यादव, रमेश राठी, जोंटी लठवाल, राकेश, अश्वनी शर्मा, पंकज रुहिल, आकाश जून, कृष्ण कुमार, मनमोहित गुप्ता, सन्नी जांगड़ा, विकास कुमार आदि मौजूद रहें।