समाचार निर्देश एस डी सेठी – कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा हिंदूओं की हत्या करने का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार आज आतंकियों ने कुलगाम में एक हिंदू बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में बैक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई। विजय कुमार राजस्थान के रहने वाले है। इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी की यह तस्वीरें टार्गेट किलिंग के भयानक दौर का जीता जागता सबूत है। सीसीटीवी में आतकी हत्यारा साफ दिखाई दे रहा है। वह शीशे से एंट्री करते ही सामने केबिन में बैठे मैनेजर पर ताबड तोड फायरिंग कर देता है। आतंकियों की बखौफ गुनाह की तस्वीर अब रोज की हो गई है। वह बेगुनाहों को टार्गेट कर दहशत फैला रहे हैं। विजय कुमार राजस्थान के हनुमान गढ के रहने वाले हैं। आतंकियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि उन्होंनें 48 घंटे के अंदर दूसरी टार्गेट किलिंग को अंजाम दे डाला है। कश्मीर में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाये जाने से कश्मीरी पंडित पहले से ही गुस्से में है। और अपनी सुरक्षा के लिए आंदोलन पर हैं। आज विजय कुमार की हत्या पर गुस्सा और भडक गया है। कश्मीर में हिंदूओं के टार्गेट के बढते मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर दाखिल की गई है। इस याचिका में सीजेआई एन वी रमन्ना से कश्मीर में हिंदुओं की मौत पर संज्ञान लेने के लिए कहा गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.