समाचार निर्देश रामकरण प्रजापति सूरतगढ़ – पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत भगवानसर मे राजीव गांधी सेवा केंद्र में आवाज 2 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच सीमा मुंजाल ने की सदर थाना सूरतगढ़ से एएसआई श्री विनोद कुमार ने भाग लिया एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया पूर्व डायरेक्टर राजकुमार मुंजाल ने समाज में बेटियों को बराबर का दर्जा देने की बात कही इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहयोगी समूह की महिलाएं ग्रामीणों ने भाग लिया कार्यक्रम में सरपंच सीमा मुंजाल परमिंदर कटारिया कनिष्ठ सहायक संजना ,चंद्रकोर ,शरबती मंडा, पूनम सेंगर ,बृजलाल कृष्ण देहरु, सुखबीर संदीप थिंद , हिमांशु मोहनलाल आदि ने भाग लिया ।