समाचार निर्देश लाडवा मानव गर्ग : लाडवा के इन्दिरा गांधी नेशनल कालेज के बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने बीए तृतीय वर्ष के वरिष्ठ साथियों को विदाई पार्टी दी। समारोह का शुभारम्भ कालेज के प्राचार्य डा. रविश कुमार चौहान, स्टाफ के सदस्यों और विद्यार्थियों द्वारा कालेज संस्थापक स्व. ओमप्रकाश गर्ग की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित कर किया गया। विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज प्राचार्य के नेतृत्व व निरिक्षण में हुआ। मेन हॉल में दोनों वर्षों के विद्यार्थियों ने कालेज प्राचार्य सहित ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस समारोह में लगभग 210 विद्यार्थी मौजूद रहे।Hide quoted textकालेज के प्राचार्य डा. रविश कुमार चौहान ने कहा कि विद्यार्थी को सफल होने के लिए हमेषा प्रयास करते रहना चाहिए। विदाई तो एक परम्परा है, पर जहां भी जाना आप अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि आपके कनिष्ठ आपका अनुसरण करना चाहे। बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। विदाई समारोह के मुख्य आकर्षण बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को सांझा किया और गायन एवं नृत्य के माध्यम से खुशी बटौरी व भविष्य में कॉलेज से जुड़े रहने का आश्वासन दिया। कालेज के प्राध्यापकों द्वारा भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया गया। मौके पर डा. राजेश कुमार, डा. मोहन लाल, डा. नीरू बाला, डा. सुदेश कुमार, डा. नीतू, डा. सुरेन्द्र कुमार, मोहन दास अग्रवाल, विजय कुमार, रविन्द्र शर्मा, राकीब, नरेश सैनी, नरेश पाल, राजपाल, सुशील कुमार, प्रवीण, आशा रानी आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.