नूंह – इब्तिदा संस्था की टीम ने सहगल फाउंडेशन द्वारा संचालित नागरिक सूचना एवं सहायता केंद्र नूंह का भ्रमण किया ,जिसमें उन्होंने जाना कि सहायता केंद्र किस प्रकार सेवा प्रदान कर रहा है। सहगल फाउंडेशन ने 2014 से जिले के नागरिकों की सुविधा के लिए नूंह कार्यालय पर नागरिक सूचना एवं सहायता केंद्र की स्थापना की जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी दी जाती, सभी योजनाओं की जानकारी टोल फ्री नंबर 18001202575 पर भी दी जाती है ,इसके बाद बरोटा गांव का भ्रमण किया जिसमें उन्होंने महिला निर्वाचित प्रतिनिधि सदस्यों से गांव के विकास कार्यों में महिला भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की । महिलाओं द्वारा कराए गए कार्यों का भ्रमण भी किया। कार्यों के दौरान आने वाली चुनौतियों को समझा,तथा इस भ्रमण का मकसद गांवों के विकास कार्यों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था, तथा एक दूसरे की कार्यप्रणाली से प्रेरणा लेना था। इस अवसर पर इब्तिदा संस्था से साहिब व उनकी 35 गांव की आजीविका सखी तथा बरोटा गांव की महिलाओं सहित सहगल फाउंडेशन का स्टाफ मौजूद रहा।