- मेवात के बुजुर्ग व नोजवानो मे दौड़ी खुशी की लहर
पुन्हाना शौकीन कोटला – रविवार को जैसे ही देर रात्रि में कांग्रेस पार्टी ने आगामी राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए जिसमे महाराष्ट्र से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इमरान प्रतापगड़ी का नाम तय किया तो वैसे ही मेवात में उनके प्रसंशकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस के विधानसभा उपाध्यक्ष तौसीफ खान बीसरू ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अब राज्यसभा में इमरान प्रतापगड़ी जैसे नुमाईंदे हमारी आवाज को बुलंद करेंगे, जिससे अल्पसंख्यक लोगो मे बेहद खुशी नज़र देखने को मिल रही है। इमरान प्रतापगड़ी पहले से ही हमेशा लोगो के सुख दुख में शामिल होते रहते है। मेवात से उनका बेहद लगाव है, मेवात के लोगो मे आज बेहद खुशी नज़र आ रही है। तौसीफ खान बीसरू ने कांग्रेस पार्टी के हाईकमान के फैसले लेने पर उनका तहेदिल से स्वागत कर धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ सद्दाम बिछोर, वासिद अली बीसरू, जानू नवलगढ़, आमिर सिंगारिया, मौसम खान नई, सपात झारोकड़ी, अरशद सिरोली, राम अवतार रायपुर, सकील नवलगढ़, अज़हरुद्दीन पिनंगवा, लल्ला पुन्हाना, राशिद ठेक, अख्तर इंदाना, मोइन सीहरी, इंसाफ नवलगढ़ आदि लोग मौजूद थे।
आपका काम हमेशा से ही अच्छा रहा है! समाज के बीच में रहते हुए पत्रकारिता में अच्छा नाम कमाया है! बहुत बढ़िया हार्दिक शुभकामनाएं 🙏👍