सरदार कर्मपालसिंह सवाली/विनोद कुमार रेगर – उदयपुर-श्री योगेश्वर योग संस्थान उदयपुर द्वारा रविवार को श्रीमती मालती कुमारी चुंडावत पिरामिड ध्यान केंद्र में सभी योगाचार्यों का उपरणा ओढ़ाकर, प्रशंसा पत्र व धार्मिक पुस्तक गीता भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन सिंह राजपुरोहित ने की एवं विशिष्ट अतिथि डॉ ए एस चुंडावत थे। पूर्बिया ने बताया कि श्री योगेश्वर योग  संस्थान उदयपुर द्वारा 2 जून से 21 जून योग दिवस तक 20 दिवसीय निशुल्क योग एवं मोटापा निवारण शिविर टेकरी पर आयोजित किया गया, जिसमें उदयपुर के सभी योगाचार्यों ने अपनी नि :शुल्क सेवाएं दी थी। योगाचार्य रतन सिंह राजपुरोहित देवाराम राजपुरोहित, अनीता पालीवाल, प्रीतम सिंह चुंडावत, विनोद कुमार रेगर ,सुरेश पालीवाल , मुरलीधर चौबीसा, डॉ शोभालाल औदीच्य ,अशोक कनेरिया शिवांगी नरेश पालीवाल, प्रियांशी कुकरेजा, जिग्नेश शर्मा ,गिरीश पालीवाल सहित 20 योगाचार्यों का सम्मान किया गया। शिविर में गोपाल कनेरिया, डॉ भूपेंद्र शर्मा ,नरेश पूर्बिया द्वारा शिविर में निशुल्क सेवा देने के लिए सम्मान किया गया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ भूपेंद्र शर्मा ने किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.