कायरता पूर्ण धोके से की गई नृशंस हत्या करने वाले ज़ालिम क़ातिलों को तत्काल फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय से
फाँसी पर लटकाने सरकार से मांग करेंगे-शिशुपाल सिंह निंबाड़ा
सरदार कर्मपालसिंह सवाली – उदयपुर शहर में मालदास की स्ट्रीट में कन्हैया लाल की दर्दनाक हत्या किए जाने की दुखद घटना का शोक व्यक्तकरने के लिए सुमेरपुर विधानसभा कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कन्हैयालाल जी के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए उनके निवास पर पहुंचे कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निंबाड़ा ने भावपूर्ण विनम्र श्रधांजलि अर्पित कर उनके ज्येष्ठ पुत्र यश सहित परिवार जन से संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह ने श्री कन्हैयालाल जी की कायरता पूर्ण धोके से की गई नृशंस हत्या करने वाले ज़ालिम क़ातिलों को तत्काल फ़ास्ट ट्रेक न्यायालय से फाँसी पर लटकाने की सरकार से पुरज़ोर माँग की, उन्होंने कहा इंसानियत के शर्मसार करने वालेआरोपियों को सरकार और देश का कानून बखसेगा नहीं।इस दुःखद ह्रदय विरादक घटना पर पुण्य आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करने सुमेरपुर से पूर्व केंद्रीय बल श्रम बोर्ड के उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निंबाड़ा सुभाष मेवाड़ा, महेश परिहार, नाहर सिंह जाखोड़ा, मनीष राजपुरोहित सहित साथी गण मोज़ूद यह जानकारी युवा बोर्ड सदस्य राजस्थान सरकार एवं प्रवक्ता शैतान को मारने मीडिया को दी