नई दिल्ली रमेशचंद्र व्दिवेदी – बताया जाता है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल का आम पार्टी की सरकार केजरीवाल से बार बार टकराव बनते रहने के कारण उन्हें अपने पद से 18 मई को स्तीफा देना पड़ा।राष्ट्रपति ने इनके स्तीफा को स्वीकार करते हुए खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को देशकी की राजधानी दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्ति किया है । नये उपराज्यपाल का जीवन सफरइनका जन्म 23मा 1958 को हुआ था । ये स्नातक किये हुए हैं। ये कुशल प्रशासक व्यवहार कुशल कर्मठ तथा देश और समाज सेवा के प्रति समर्पित होने के साथ अपने कर्त्तव्यों को भलिभांति निभाने के कारण इस मंजिल तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.