समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – सोहना नगर परिषद से चेयरपर्सन पद की निर्दलीय उमीदवार उषा रानी बागड़ी ने लोटकी, बैरका, सहित अन्य कई जगहों का दौरा कर अपने लिए वोटों की अपील की। इस दौरान उनकी उम्मीद से अधिक हर जगह पर लोगों ने उनको भारी प्यार व समर्थन दिया। जगह जगह पर फूल मालाओं के साथ लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिस तरह से चुनावों का समय नजदीक आ रहा है उसी तरह से उनका काफिला बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आने वाली 19 जून को होने वाले सोहना नगर परिषद के चुनावों में उनको एक बड़ी जीत मिलने की सम्भावन है। सुबह से शाम तक लोगों के बीच रहकर अपने लिए वोटों की अपील कर रही उषारानी बागड़ी ने कहा कि सोहना शहर को पूर्व से जो पहचान मिलनी चाहिए थी वह अभी तक नहीं मिल पाई है। उनका मकसद शहर के लोगों की सेवा करने के साथ शहर में बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है! इसी बात को ध्यान में रखते हुए वह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार कई दशकों से सोहना शहर के लोगों की स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा कर रहा है। लोगों के प्यार व समर्थन के दम पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वह एक बड़ी जीत दर्ज करेंगे।