समाचार निर्देश सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला – जैसे-जैसे निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का प्रचार अभियान रफ्तार पकड़ते जा रहा है। वार्ड पार्षद के प्रत्याशी अपने-अपने वार्ड मोहल्ल्लों में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। संपर्क के दौरान प्रत्याशी अपने को मतदाताओं का शुभचिंतक बता रहे हैं ! तो कई रिश्तेदारी तय कर रहे है ! ऐसे भी प्रत्याशी मैदान में है जिनका समाज सेवा व राजनीति से कोई लेना देना नहीं रहा वह भी अपने अपने आप को कर्मठ, जुझारू कार्यशील, बता रहे हैं ! पुराने दिनों को याद दिलाकर मतदाताओं से नजदीकी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वोटरों की नब्ज टटोल रहे हैं ! वही वार्ड नंबर 9 से पार्षद पद के प्रत्याशी ऐडवोकेट मुकेश कुमार (मोगली) ने अपने समर्थकों के साथ प्रजापति कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी मे डोर टू डोर जाकर वोट मांगे उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं मुकेश कुमार (मोगली) का कहना है वार्ड की जनता के बीच मेरा बचपन बीता है ! सभी बुजुर्ग मेरे माता पिता समान है! सभी युवा मेरे भाई , बहन है! मेरा गांव मेरा परिवार है! सभी के जनसहयोग से वार्ड का विकास किया जाएगा। जात-पात से ऊपर उठकर विकास कराना उनका लक्ष्य होगा। वार्ड के बुद्धिजीवी जनता के उनके साथ हैं। वार्ड नंबर 9 जख्खोपुर का सम्पूर्ण विकास के मुद्दे पर हवाई जहाज के निशान पर वोट देने की मतदाताओं से अपील की!उन्होने बताया कि वार्ड की जनता का उनको सहयोग प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। मेरे घर परिवार की महिलाएँ भी घर-घर जाकर प्रचार कर रही है। बता दे एडवोकेट मुकेश कुमार मोगली वार्ड में जहा भी जा रहै है! वहीं पर लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत कर रहै है! बता दे ऐडवोकेट मुकेश कुमार मोगली का एक तरफा माहौल बना हुआ है! विरोधियों के पसीने छूट रहै है!