धर्मेंद्र चौधरी, ब्यूरो चीफ महराजगंज समाचार निर्देश
 सोनौली कोतवाली क्षेत्र के शेष फरेंदा गांव के रास्ते स्क्रैप की भारी तस्करी शुरू हो गई है। एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों की गश्त को चकमा देकर ठेले व साइकिल पर स्क्रैप के बंडल लाद शेषफरेंदा-पिपरहिया बॉर्डर के रास्ते भारत में लाया जा रहा है। फिर इसे डंडा नदी के राजियाघाट के पास डंप किया जा रहा है। जहां से स्क्रैप को पिकअप पर लाद गोरखपुर की तरफ भेज दिया जा रहा है। चर्चा है स्क्रैप तस्कर पुलिस, कस्टम की मिली भगत से प्रतिदिन लाखों रुपए मूल्य के स्क्रैप भारत में ला रहे हैं। तस्करी के इस कारोबार का सरगना नेपाल का निवासी वीरेंद्र नामक व्यक्ति बताया जा रहा है। जो कि कुछ भारतीय तस्करों से मिल नेपाल का स्क्रैप भारतीय क्षेत्र में ला रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.