• जहां पर वाटर पार्क बनाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं
  • सागवाड़ा क्षेत्र वासियों में एवं जैन समाज में आक्रोश

सरदार कर्मपाल सिंह सवाली/जिग्नेश बुनकर हमारे एक खोजी पत्रकारों को रोष प्रकट करते हुए ग्रामीणों ने एवं जैन समाज के लोगों ने बताया नगर पालिका का कार्य विकास कार्य और क्षेत्र को सौंदर्यकरण के लिए अनेक नई नई योजनाएं से प्रगतिशील बनाने का लक्ष्य होता है पर जहां पर तो नगर पालिका अध्यक्ष की मनमानियां की वजह से विकास कार्य ठप होकर रह गए हैं। सिर्फ प्राचीन ऐतिहासिक सदियों से ऐतिहासिक सपनों को तोड़फोड़ करवा कर अपने मॉल वाटर पार्क बनाकर करोड़ों रुपए के कमाने के लिए लोकतंत्र की हत्या करके आमजन की आवाज को अपने राजनीतिक लाठी से दबाने में लगे हुए हैं। सदियों से पुरानी ऐतिहासिक स्थलों भी सुरक्षित नहीं है। सागवाड़ा शहर का ऐतिहासिक स्थल नसिया जी सागवाड़ा डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर पालिका अंतर्गत अत्यंत प्राचीन नसिया जी जो सागवाड़ा शहर के सबसे ऊंचे पहाड़ पर स्थित है छोटी नसिया जी के नाम से प्रसिद्ध स्थल जैन समाज का 600 साल पुराना अति प्राचीन स्थल बताया जाता है। जैन समाज के संतो की समाधि यहां पर स्थित है । 36 संतों की समाधि वाले संतों के इस प्राचीन स्थल पर फिलहाल असमाजिक तत्वों ने डेरा डाल रखा है और जैन समाज द्वारा आए दिन नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर सुचना दी गई की वर्तमान में यहाँ पर असमाजिक तत्वों ने डेरा बना हुआ है पर नगर पालिका अध्यक्ष व् उनके भाई कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश खोडनिया उक्त ऐतिहासिक स्थल नसिया जी को तोड़ कर यहाँ एक वाटर पार्क बना चाहते है जैन समाज का कहना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.