धर्मेंद्र चौधरी महराजगंज समाचार निर्देश: सोनौली सीमा क्षेत्र के कपड़ा तस्करी के संगठित गिरोह को मंगलवार की रात को तगड़ा झटका लग गया। एसएसबी 66वीं बटालियन के जवानों व कस्टम की संयुक्त टीम ने नौतनवा बाईपास पर तस्करी का कपड़ा लदी तीन पिकअप को पकड़ लिया। कपड़े की यह खेप सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली गांव के रास्ते नेपाल ले जाने की तैयारी थी। चर्चा है की तस्करों ने कपड़ा तस्करी के लिए करीब ढाई लाख रुपए की लाइन बांटी थी। लेकिन एसएसबी जवानों ने तस्करों की लाइन फेल करते हुए उन्हें एक बड़ा सबक सिखा दिया। एसएसबी अधिकारियों मुखबिर से सूचना मिली थी कि कपड़े की एक बड़ी खेप हरदी डाली गांव के रास्ते नेपाल जाने वाली है। जिस पर हरदी डाली चौकी एसएसबी निरीक्षक रघुनाथ प्रसाद ने कस्टम विभाग से संपर्क कर एक संयुक्त टीम बनाया। फिर मिली सूचना के आधार पर नौतनवा बाइपास पर घेराबंदी कर तीन कपड़ा लड़ी पिकअप पकड़ लिया। बरामद कपड़ों में 6848 लेडीज सूट व 2320 सलवार हैं। जिनकी कुल कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। पिकअप चालक मोहम्मद शेष निवासी बरवाभोज, गोविंद व मुस्तफा निवासी कस्बा नौतनवा को हिरासत में ले लिया गया।