समाचार निर्देश एस डी सेठी – कश्मीर घाटी में आतंकियों ने दूसरी बार फिर मासूम हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या के बाद प्रधानमंत्री पैकेज के अन्तर्गत तैनात कश्मीरी पंडित समुदाय के कर्मचारियों ने कहा कि अगर उन्हें 24 घंटे भीतर सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा गया तो वे बडे पैमाने पर घाटी से पलायन करने को मजबूर होंगे। ज्ञात हो कि मई  के महीने में गैर मुस्लिम सरकारी कर्मचारी की हत्या की दूसरी और इस महीने कश्मीर में लक्षित करके हत्या किये जाने की 7 वीं घटना है। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षिका रजनी बाला एक प्रवासी कश्मीरी पंडित थी। फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गयी है। इस मामले में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उम्र अब्दुल्ला ने दुख जाहिर करते हुए सरकार के आश्वासन की हालात सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। सभी खोखले साबित हो रहे हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.