समाचार निर्देश एस डी सेठी – लगातार कांग्रेस पार्टी की खुलती असलियत के बीच राज्यसभा टिकटों पर कांग्रेस में रार जारी है। अब प्रमोद कृष्णम बोले कांग्रेस ने लिए निराश और बगावती फैंसलें। इसी बगावती फैसलों पर कांग्रेस की सूची जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान न रखने के आरोप लगाए जा रहे हैं इमरान प्रतापगढी को महाराष्ट्र से टिकट दे दिया है तो वहीं प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को भेजा जा रहा है। ज्ञात हो कि कांग्रेस की मैं वाली हैकडी की वजह से दिग्गजों ने कांग्रेस से पीछा छुडा लिया है। इनमें सुनील जाखड, कपिल सिब्बल, हार्दिक पटेल के अलावा फेहरिस्त खासी लम्बी है। इधर आचार्य प्रमोद कृष्णम भी अशोक गहलोत से रार होने के बाद वह भी तपे बैठे हैं। वहीं रही सही कसर राज्यसभा सीटों को लेकर खासी रार सामने आ रही है। अब देखना यह है कि बंद है मुट्ठ तोतो लाख की खुल गई तो खाक की, वाली कहावत से कांग्रेस के नेतृत्व क्षमता पर ही सवाल उठ रहे हैं। ये ही वजह है कि कांग्रेस नेताओं में तू चल मैं आया वाली कहावत को चरितार्थ करने की हौड लगी है।