- ग्रीन पार्क स्टेडियम में 4000 लोगों ने किया योग
सुनील बाजपेई कानपुर – यहां मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर पुलिस और प्रशासन से लेकर अन्य सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत आम लोगों ने भी बड़ी संख्या में आयोजन में भाग लेते हुए योगाभ्यास किया। साथ ही इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शहर के विभिन्न पार्कों, गंगा के किनारे अटल आदि घाटों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी योगाभ्यास में भाग लेने वालों की भारी संख्या मौजूद रही। इस योग दिवस के अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में 4000 लोगों द्वारा योग किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही विश्व शांति के लिए गुब्बारों को हवा में भी छोड़ा गया।