सुनील बाजपेई कानपुर – यहां गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर में चल रहे ध्वस्तीकरण के अभियान अंतर्गत, सिंचाई विभाग के द्वारा, गरीबों की झोपड़ी पर बुलडोजर चलाने की कोशिश का, घोर विरोध सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के समक्ष किया। गरीबों की झोपड़ियों की रक्षा सुरक्षा में लगे विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई मंत्री से कहा कि, पिछले 30-30 , 40-40 साल से, कई-कई पीढ़ियों के लोगों ने, अपने निवास बनाएं। उनके निवास ही नहीं, बल्कि पूरी की पूरी बस्ती सरकारी योजना के अनुरूप मलिन बस्ती के रूप में और बस्ती के निवासियों के पक्ष में घोषित की गई की थी। उपचुनाव सहित अपनी विधायकी के अबतक के जुझारू कार्यकाल में विकास और जन समस्याएं हल करने के मामले में ऐतिहासिक साबित हुए कठोर परिश्रम वाले विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई मंत्री को यह भी बताया कि कुछ बस्तियां अघोषित है, जिन्हें भी घोषित कर देना चाहिए।
हर जाति,हर धर्म और हर वर्ग के लोगों के बीच अपनी व्यवहार कुशलता और अपने विशेष सहयोगी स्वभाव के फलस्वरूप बहुत लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र मैथानी ने सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बताया कि इन की बस्तियोंके विकास में,सरकार का करोड़ों रुपए और जनप्रतिनिधियों की विधायक निधि का करोड़ों रुपये, इन बस्तियों में लगाया है, जिनमें सीवर लाइन पर,पेयजल, मार्ग प्रकाश, हैंड पंप, बिजली के कनेक्शन, शौचालय, राशन कार्ड, आधार कार्ड, 5-5 लाख का बीमा सहित, तमाम सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किराया है, जिसमें करोड़ों रुपए उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए,अपनी जन कल्याणकारी सरकार, मोदी और योगी के नेतृत्व में, पूर्ण किया गया है। ऐसे में उनको, उनकी बस्तियों के मकानों के साथ स्वामित्व भी दे दिए जाने की प्रबल आवश्यकता है।
बीते विधान सभा चुनाव में सर्वाधिक मतप्रतिशत से दूसरी बार विजयी होने वाले एतिहासिक रुप से भारी जनसमर्थन और गरीब मतदाताओं के असीम और अटूट विश्वास से लवरेज बेहद सरल, शालीन और परोपकारी स्वभाव के तेज तर्रार और व्यवहार कुशल विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से यह भी कहा कि नहर विभाग द्वारा, पेयजल एवं सिंचाई के लिए नहर को चौड़ीकरण में हम, जनता के साथ मिलकर आपका सहयोग करेंगे। परंतु किसी गरीब की झोपड़ी को तोड़े जाने के विरोध में हैं ,क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा स्पष्ट मना करके निर्देश दिया गया है कि किसी गरीब की झोपड़ी पर बुलडोजर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि इसीलिए वर्तमान की सिंचाई विभाग के द्वारा की जा रही कार्रवाई सर्वथा अनुचित है और मैं,आपके तथा मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार यह कार्य होने देने के लिए कतई तैयार नहीं हूँ, क्योंकि यह हमारी सरकार की ही मनसा है। इस पर सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाले विधायक सुरेंद्र मैथानी से लिखित पत्र प्राप्त करने के साथ ही इस समस्या को गम्भीरता से दिखवाने का भी भरोसा दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.