• इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने पर जांच के आदेश

सुुनील बाजपेई कानपुर – यहां की पुलिस अपराधियों से अपने मेलजोल को प्रदर्शित करने से कदापि नहीं चूक रही है। 

इस आशय की पुष्टि तब हुई ,जब इस बारे में एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ,जिसमें थाना प्रभारी अपनी कुर्सी के बजाए भू माफिया के सामने स्टूल पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही लस्सी का वह हुंडा भी सामने रखा , जो कथित रूप से भू माफिया के लिए मंगाया गया था । कुल मिलाकर आज यहां गुरुवार को इंटरनेट पर वायरल रहे एक वीडियो ने पुलिस के इरादे और उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं। इस वीडियो का सम्बन्ध चकेरी क्षेत्र के एक चर्चित भू माफिया से है। इसमें इंस्पेक्टर चकेरी के कार्यालय में चर्चित भू – माफिया बताया जाने वाला कमल भाटिया बैठा नजर आ रहा है, जबकि इंस्पेक्टर अपनी कुर्सी छोड़ स्टूल पर बैठे नजर आ रहे हैं। यही नहीं मेज पर कमल भाटिया के सामने लस्सी का गिलास भी रखा हुआ है। जहां तक भू माफिया कमल भाटिया के चकेरी थाने में रुतबे का सवाल है । उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके स्वागत में थाना प्रभारी ने कुर्सी छोड़ दी। उसे लस्सी पिलाई और तमाम मुद्दों पर बातचीत के बाद आदर के साथ विदा किया।जिसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जांच के आदेश दिए हैं।  वहीं इंस्पेक्टर चकेरी मधुर मिश्रा ने बताया कि कमल भाटिया केडीए के अफसरों के साथ आया था। कुर्सी छोड़ने के सवाल पर उनका कहना है कि वह उस कुर्सी पर कभी बैठते ही नहीं। कुर्सी पर एसीपी या अन्य अधिकारी बैठते हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.