समाचार निर्देश,हरियाणा/चंडीगढ़,18 जुलाई (वासु के मेहता हरियाणा पॉलिटिकल ब्यूरो प्रमुख)
हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई यमुनानगर के तत्वावधान में आज राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुडिया में जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला मुख्य आयुक्त ( स्काउट्स एवं गाइड्स ) प्रेम सिंह पूनिया ने शिरकत की ।मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी एवं ज़िला मुख्य आयुक्त ( स्काउट्स एवं गाइड्स ) प्रेम सिंह पूनिया ने पौधा लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संदेश दिया।उन्होंने कहा की केवल पेड़ लगाना मात्र ही पर्यावरण दिवस नही,हर रोपे पौधे का सरंक्षण उससे भी जरूरी है। विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम छाबड़ा ने विद्यालय पहुंचने पर मुख्य अतिथि और स्काउट गाइड टीम का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया ।जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) संदीप गुप्ता और ज़िला संगठन आयुक्त (गाइड) ऋतु यादव ने भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में मुख्य अतिथि को विस्तार से जानकारी दी । इससे पहले प्रत्येक यूनिट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया ।ज़िला स्तर पर योगा प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया ।
