- लंबित मामलों के अलावा नःही आयी कोई शिकायत
समाचार निर्देश कदौरा/जालौन – कदौरा थाने में समादान दिवस प्रभारी निरीक्षण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिनकी मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओ को सुना गया।ज्ञातव्य हो कि कदौरा थाने में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा अध्यक्षता करते हुए फरियादियों की समस्याओ को बिंदुवार सुना गया जिसमें अलग अलग गांवो से आये फरियादियों द्वारा राजस्व सम्बन्धित पुराने वाद विवाद अंतर्गत शिकायते प्रस्तुत की गयी जिसमे इंस्पेक्टर द्वारा कुचि मामलों को मौके पर निस्तारण के लिए दोनों पक्षो से बात करते हुए अन्य समस्याओ पर सम्बन्धित लेखपाल व पुलिस अधिकारी को जांच निस्तारण कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । इस मौके पर फरियादियों की पूर्व शिकायतें प्रस्तुत की गई । नगर पंचायत की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों का मौके पर जाकर गुणवता पूर्वक निदान करें । मौके पर थाना प्रभारी उमाकांत ओझा उप निरीक्षक उदयपाल उपनिरीक्षक दामोदर उपनिरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद रिंकू चौधरी सहित स्टाप व समस्त लेखपाल व नगर पंचायत कर्मी मयजूद रहे।