समाचार निर्देश एस डी सेठी – दिल्ली सरकार में आप के मंत्री सत्येंद्र जैन से अदालत में ईडी ने जब हवाला के दस्तावेजों पर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने जबरदस्त हैरत भरा जवाब दिया कि जनाब “कोरोना के कारण चली गई है मेरी याददाश्त। लिहाजा मनी लाॅडरिंग मामले में स्वास्थ्य मंत्री रहे की मैमोरी लाॅस वाले जवाब से तमाम ऐजेंसियों के रोंगटे खडे हो गए। जमानत याचिका पर कोर्ट ने आज मंगलवार को (14 जून) को फैंसला सुरक्षित रख लिया है। यह जमानत याचिका पिछले हफ्ते ही दायर की गई थी। दिल्ली की राउज. ऐवेन्यू कोर्ट अब 18 जून शनिवार को जैन की याचिका पर अपना फैंसला सुनाएगी। तब तक आप नेता सत्येंद्र जैन को जेल में ही रहना होगा। मजेदार बात है कि अदालत में ईडी ने कहा कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि उनको कोरोना हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश चली गई है। ईडी ने बताया कि मंत्री से कुछ कागजात के बारे में सवाल किये थे, जैसे हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है। वे उसके मेंबर क्यों हैं? उल्लेखनीय है कि कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन को सोमवार 13 जून को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। ईडी ने जैन को 30 मई की रात गिरफ्तार किया था। उन पर मनी लाॅडरिंग का आरोप है। ईडी ने 6 जून को आप मंत्री के घर सहित 7 ठिकानों पर ताबडतोड छापेमारी की थी। ईडी ने दावा किया था कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड की धोखाधडी की है। वहीं साल 2017 में आय से अधिक संपति रखने के मामले में सीबीआई ने मनीलाॅडरिंग के तहत सत्येंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जांज ऐजेंसियों ने ये आरोप लगाए थे कि जैन 4 फर्जी कंपनियों से मिली फंडिंग के स्त्रोत के बारे में नहीं बता सके हैं। जबकि वह इसमें शेयर होल्डर थे। इन कंपनियों ने कथित तौर पर 2010 से 2014 तक 16.39 करोड रूपये की मनीलाॅडरिंग की थी।