समाचार निर्देश बीपीमिश्र गोरखपुर – कोविड के तीसरी लहर खत्म होने के बाद पुनः जनपद मे कोविड केसेज बढ़ना चालू हो गया जनपद में 14 केश पाज़िटिव है , 100 से 1000 होते देरी नहीं लगेगी यदि आम जन मानस सतर्क नहीं होगा तो, ये बातें कही हैं इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर की प्रभारी उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुनीता पटेल उनका कहना है पूर्व की भांति हम सभी को मास्क पहनकर बाहर निकलना चाहिए समारोहों मे जाने से बचें ,आपस मे दूरी बना कर रखे , एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें , इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही पाज़िटिव मरीज से वार्ता कर के उनके सम्पर्क में आये लोगों की सूची तैयार कर डी एस ओ पोर्टल पर अपलोड कर दी जा रही है ताकि सम्बंधित ब्लाक सैम्पलिंग करा सके साथ ही होम आइसोलेशन मरीज से डाक्टर बात करके उनको आवश्यक सलाह देने के साथ ही उनको दवा उपलब्ध कराने एवं घर सैनेटाइज कराने हेतू कार्य कर रही है स्वास्थ्य विभाग से नोडल सुनीता पटेल का कहना है प्रथम फेज द्वितीय फेज एवं तृतीय फेज में पुरी टीम के साथ सभी कोविड मरीजों का प्रतिदिन फालोअप करवाती थी जिस मरीज को समस्या रहती थी तत्काल समाधान करवाती , पूर्व की भांति कमांड सेंटर मे टीम सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे , एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे एवं रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे टीम तीन शिफ्ट मे कार्य कर रही केसेज बढ़ने के साथ टीम बढाया भी जायेगा अभी कोई भी इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर में काल करके कोविड एवं कोविड वैक्सीनेशन सम्बंधित जानकारी निम्न हेल्प लाइन नम्बर एवं मोबाइल नंबर पर ले सकता है 05512202205, वाट्स अप नम्बर एवं मोबाइल नंबर 9532041882,9532797104 आदि पर जानकारी प्राप्त की जा सकती एवं मरीज को एडमिट कराने हेतू एवं हास्पीटल मे किसी तरह की असुविधा पर मदद के लिए भी काल कर सकते हैं सुनीता पटेल डिप्टी डी एच ई आई ओ इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर प्रभारी।